विराट कोहली ने रोहित शर्मा को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया में 'हिटमैन' नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 33वें जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रोहित @ImRo45.भगवान आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के साथ कई और सुंदर पारी का आशीर्वाद दें. सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें. बता दें कि रोहित शर्मा का आज ही के दिन 30 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर के बंसोड़ (Bansod) क्षेत्र में हुआ था.

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 जून 2007 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. बात करें इस मैच के बारे में तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले को नौ विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में गौतम गंभीर को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

यह भी पढ़ें- धोनी के साथ क्या हो रहा नहीं जानता, विश्व कप के बाद उनके बारे में नहीं सुना : रोहित

रोहित शर्मा ने देश के लिए अबतक कुल 364 मैच खेलते हुए 14029 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स मेंमें 2141 रन रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा ने अबतक छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान टीम के लिए 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं. वनडे फॉर्मेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है.

यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने कहा- उम्मीदों के बोझ के बाद भी निरंतरता धोनी को रोहित शर्मा से आगे रखती है

शर्मा के नाम देश के लिए T20 क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन दर्ज है. रोहित शर्मा ने देश के लिए T20 क्रिकेट में चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.