विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे किए
विराट कोहली

ICC Cricket World Cup में आज भारत (India) और पाकिस्तान (पाकिस्तान) के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच का दोनों देशों के फैंस को लंबे समय से इंतज़ार था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक जड़ा . वैसे इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने वनडे इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरे का लिए है. वे सबसे तेज 11 हजार रन बना लिए है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.

सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाए थे. विराट 222 इनिंग्स में ये कीर्तिमान को हासिल किया. विराट ने 57 रन पूरे करने के साथ ही ये मुकाम हासिल किया. वे 11 हजार रन बनाने वाले विश्व के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में शुमार है.

विश्व पटल पर देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं.