Virat Kohli and Anushka Sharma Become Parents: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आयी नन्ही परी, आर अश्विन-इरफान पठान सहित इन खिलाड़ियों ने दी ट्वीट कर बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं. विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. कोहली के इस जानकारी के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है. टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 11 जनवरी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बन गए हैं. विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. कोहली के इस जानकारी के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है. टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन. इरफान पठान सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.

वहीं इससे पहले कोहली ने लिखा कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज (सोमवार को) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी. रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है. यह भी पढ़ें-Virat Kohli and Anushka Sharma Become Parents To Baby Girl: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बने पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

अश्विन ने ट्वीट कर दी बधाई-

इरफान पठान का ट्वीट-

शिखर धवन का ट्वीट-

सायना नेहवाल का ट्वीट-

वहीं बेटी के जन्म की घोषणा जैसे ही विराट कोहली ने दी. ट्विटर यूजर्स भी उन्हें बधाई देने लगे. साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली भी ट्रेंड कर रहे हैं. फैन्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. इससे पहले सभी कोई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी की पहला झलक का इंतजार है. (IANS इनपुट के साथ)

Share Now

\