Virat Kohli 100 Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली की ये टेस्ट पारी लगी सबसे बेहतरीन, यहां पढ़ें पूरी खबर

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 38 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. मैच से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें विराट कोहली की कौन सी पारी सबसे शानदार लगी. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई पारी को सबसे अच्छा बताया. ये पारी विराट कोहली ने साल 2013 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था.

रोहित शर्मा ने पूरे टीम के तौर पर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत को सबसे ज्यादा यादगार बताया. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक को सबसे खास बताया हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि एक टीम के तौर पर मेरा सबसे ज्यादा यादगार पल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत है. वो काफी शानदार सीरीज थी और विराट कोहली उसमें कप्तान थे. व्यक्तिगत तौर पर अगर देखू तो साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का टेस्ट शतक मुझे सबसे खास लगा. बल्लेबाजी के लिए पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी. उस समय दक्षिण अफ्रीका के पास डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नेन फिलैंडर और जैक कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे और उनका सामना करना आसान बात नहीं था. उस मैच में पहली पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया और दूसरी पारी में भी उन्होंने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ये उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. इसके बाद विराट ने साल 2018 में पर्थ में भी शतक लगाया था लेकिन मेरा मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेली गई पारी सबसे शानदार लगी थी.

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 38 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली 38 रन बना लेते हैं, तब वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे.

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं.

Share Now

\