विजय शंकर के चोटिल होने पर इंटरनेट यूजर्स ने किया ट्रोल, मीम्स बनाकर उड़ाई खिल्ली
भारतीय टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) के ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके चोट को लेकर जबरदस्त फनी मीम्स सामने आ रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) के ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके चोट को लेकर जबरदस्त फनी मीम्स सामने आ रहे हैं. जो इस प्रकार हैं-
एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा "औप्स किसी की 3D नजर लग गई शायद"
वहीं एक यूजर ने लिखा "विजय शंकर चोटिल हो गए, क्या यह पंत का काला जादू है?
वहीं एक यूजर ने शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के पीछे अंबाती रायडू की तरफ इशारा किया है.
अंबाती रायडू के नाम का शांति हवन करवाओ भाई.
बता दें कि 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यार्कर गेंद पर अपने पैर का अंगूठा चोटिल कर बैठे. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी ज्यादा गंभीर नहीं है.