विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन ने मचाया तहलका, मात्र 125 गेदों में जड़ डाली डबल सेंचुरी

विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में खेले जा रहे केरल और गोवा के बीच मुकाबले में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 गेदों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 212 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी जड़ दी है. इस पारी के साथ ही संजू सैमसन लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के छठें बल्लेबाज बन गए हैं.

संजू सैमसन (Photo Credits: Getty Images)

विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में खेले जा रहे केरल (Kerala) और गोवा (Goa) के बीच मुकाबले में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 गेदों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 212 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी जड़ दी है. इस पारी के साथ ही संजू सैमसन लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के छठें बल्लेबाज बन गए हैं.

इस शानदार पारी के साथ साथ ही संजू सैमसन लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. सैमसन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंद में अपने 200 रन पुरे किए. बता दें कि भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह आठवां दोहरा शतक है, जबकि घरेलू क्रिकेट में ये तीसरा दोहरा शतक है.

गौरतलब हो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (3 बार), शिखर धवन, करनवीर कौशल के साथ अब संजू सैमसन का भी नाम जुड़ गया है. यह भी पढ़ें- संजू सैमसन ने इंडिया-ए मैच की फीस मैदान कर्मियों में बांटी

बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन के अलावा सचिन बेवी ने भी शतकीय पारी खेली. बेवी ने 135 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और चार छक्के की मदद से 127 रनों की शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत केरल ने गोवा के खिलाफ 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए हैं.

Share Now

\