Lucknow Crowd Teases Naveen-ul-Haq: 'कोहली-कोहली...', नवीन उल-हक को देखकर चिल्लाने लगे फैंस; गेंदबाज ने ऐसा दिया रिएक्शन (Watch Video)
नवीन उल-हक (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी नवीन उल-हक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान नवीन उल-हक को फैंस ने जमकर ट्रोल किया हैं. जब नवीन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस 'कोहली-कोहली' का नाम लेकर इस युवा खिलाड़ी को परेशान करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन नवीन ने इसके बाद जो किया उसको लेकर चर्चा हो रही है. जब फैंस नवीन को देखकर 'कोहली-कोहली' कहकर चिढ़ाने का प्रयास कर रहे थे तो नवीन ने इसका बुरा नहीं माना बल्कि उन्होंने हाथ उठाकर लोगो को ऐसा कहने के लिए मोटीवेट करते नजर आए. नवीन के इस रिएक्शन ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रहा हैं.

Lucknow crowd Teases Naveen ul haq with kohli kohli chants 😂🔥#ViratKohli pic.twitter.com/r3o7f5BHIr