Valentine's Day 2020: वेलेंटाइन डे के खास मौके पर शिखर धवन ने पत्नी आयशा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, वहीं हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक दिखे काफी हॉट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी आयशा धवन के साथ एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स एक साथ बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रहे हैं.
Valentine's Day 2020: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी आयशा धवन (Ayesha Dhawan) के साथ एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स एक साथ बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रहे हैं. धवन के अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की होने वाली मगेंतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) ने भी पांड्या के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स एक साथ नजर आ रहे हैं.
नताशा स्टानकोविक ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'मेरी वैलेंटाइन जीवन के लिए.' इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट की बरसात कर दी है. कोई नताशा और हार्दिक की जोड़ी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अय्यर और बबिता का जोड़ी बता रहा है, तो वहीं किसी ने कमेंट किया हैं कि, 'भाई दिख ही नहीं रहा.'
बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में तो दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद धवन फील्डिंग के लिए मैदान में भी नहीं उतरे थे.
धवन के स्थान पर इस मैच में क्षेत्ररक्षक के रूप में युजवेंद्र चहल उतरे थे. बता दें कि पहले मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए थे. इस कारण वह दूसरे मैच से बाहर हो गए थे. उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. इस मैच में धवन 96 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए थे.