UVA Premier League T20 2020 Sri Lanka Schedule: आज से श्रीलंका में शुरू हुई UVA T20 प्रीमियर लीग, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

लगभग पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना महामारी के बीच 29 जून यानि आज से पड़ोसी देश श्रीलंका में क्रिकेट की वापसी हो रही है. जी हां श्रीलंका में यूवीए प्रीमियर लीग T20 2020 का शुभारंभ हो रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका सरकार द्वारा इजाजत मिलने के बाद शुरू किया जा रहा है.

तिलकरत्ने दिलशान और अजंथा मेंडिस (Photo Credits: Getty Images)

UVA Premier League T20 2020 Sri Lanka Schedule: लगभग पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना महामारी के बीच 29 जून यानि आज से पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में क्रिकेट की वापसी हो रही है. जी हां श्रीलंका में यूवीए प्रीमियर लीग T20 2020 का शुभारंभ हो रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका सरकार द्वारा इजाजत मिलने के बाद किया जा रहा है. यूवीए प्रीमियर लीग डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहला मुकाबला जहां सुबह 11.00 बजे से शुरू होगा, वहीं दूसरा 2.30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का प्रसारण Fancode app, Youtube और Facebook पर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इस प्रकार हैं-

मोनारगाला हॉर्नेट्स:

मोनारगाला हॉर्नेट्स (Monaragala Hornets) टीम की अगुवाई श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान कर रहें हैं. दिलशान के अलावा टीम में कसुन सेनानायके (उप-कप्तान), अजीत एकानायके (विकेटकीपर), बिनरू फर्नांडो, श्रियान विजेरत्ने, चेतन डी सिल्वा, ध्यान राणातुंगा, चमिंड सिल्वा, इमेष उदयंगा, चितुरंगा कुमारा, प्रदीप विथर्ना, निशान मेंडिस, उमेश करुणारत्ने, मार्क नवंजया और सचित्रा सेरसिंघे शामिल हैं.

UVA Premier League T20 2020 Sri Lanka Full Schedule-

Date Time Teams
June 29, 2020 11:00 PM Monaragala Hornets vs Wellawaya Vipers
June 29, 2020 02:30 PM Unilions Mahiyanganaya vs Sea Eagle
June 30, 2020 11:00 PM Unilions Mahiyanganaya vs Wellawaya Vipers
June 30, 2020 02:30 PM Monaragala Hornets vs Sea Eagle
July 01, 2020 11:00 PM Monaragala Hornets vs Unilions Mahiyanganaya
July 01, 2020 02:30 PM Wellawaya Vipers vs Sea Eagle
July 02, 2020 11:00 PM Unilions Mahiyanganaya vs Sea Eagle
July 02, 2021 02:30 PM Monaragala Hornets vs Wellawaya Vipers
July 03, 2021 11:00 PM Monaragala Hornets vs Sea Eagle
July 03, 2022 02:30 PM Unilions Mahiyanganaya vs Wellawaya Vipers
July 04, 2023 11:00 PM Monaragala Hornets vs Unilions Mahiyanganaya
July 04, 2024 02:30 PM Wellawaya Vipers vs Sea Eagle
July 05, 2024 11:00 PM Eliminator 2nd Position vs 3rd Position
July 05, 2024 02:30 PM Grand Final 1st Position vs Winner of the Eliminator

वेलावाया वाइपर्स:

वेलावाया वाइपर्स (Wellawaya Vipers) के कप्तान अजंथा मेंडिस हैं. मेंडिस के अलावा टीम में पवन इदिरिसिंघे (उप-कप्तान), अदित्या सिरिवर्धने (विकेटकीपर), रशमिना केसारा, लहिरू मेदुवंथा, चथुरा मनरंगा, संदुन दुष्मंथा, चंदाना लकमल, अचिंथा इरांदा, अनिंथ बंडासा, अकिला दुष्यंथा, अमिला सेनदीरा, अमिला तुसारा, अंजना लक्षण और गयान चतुरंगे शामिल हैं.

बदुला सी ईगल्स:

बदुला सी ईगल्स (Badulla Sea Eagles) की कमान परवेज महरूफ के हाथों में है. महरूफ के अलावा टीम में शेहान राणातुंगा (उप-कप्तान), समीरा थरंगा (विकेटकीर) निलंका जयवर्धने, प्रदीप समरवीरा, चतुरंगा दिसानायके, लहिरू उदेश, गायन लक्षण, नविंदा इमाल्का, चनाका मेंडिस, रोहण पथिर्णा, निरोशन चतुरंगा, यशंता मधुसंका, विश्वा करुणारत्ने और दसुन शनाका शामिल हैं.

उनिलायंस महियांगनया:

उनिलायंस महियांगनया (Unilions Mahiyanganaya) की अगुवाई थिलन तुसारा कर रहे हैं. तुसारा के अलावा टीम में श्रियान चंडीमल (उप-कप्तान), कविदु गुणारत्ने (विकेट-कीपर), हरेन सिल्वा, मनेला उदरवटे, अनुरुद्धा रायपक्षा, मलिंदा लोकुंदटिगे, सदनल एलवाल्गे, हसनजीत मुनावीरा, अमल अनापनु, बथय जयसूर्या, निसाल परेरा, गनुका हेराथ, नुवान पुष्पकुमारा और सुरंगा विक्रमसिंघे शामिल हैं.

बता दें कि यूवीए प्रीमियर लीग 29 जुन यानि आज से 5 जुलाई तक खेला जाएगा. इस लीग में कुल 14 मुकाबले खेले जाएंगे. आखिर में टूर्नामेंट की टॉप की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबले में जितने वाली टीम फाइनल में नंबर एक की टीम से खेलेगी.

Share Now

\