Varanasi International Cricket Stadium: यूपी को मिलेगा तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, वाराणसी में अगले साल तक तैयार हो जाएगा वर्ल्ड क्लास मैदान

सरकार ने राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में 31 एकड़ जमीन करीब 120 करोड़ रूपयें में किसानों से खरीद ली हैं. इस जमीन को इसी महीने के अंत में यूपीसीए को 30 साल के लीज पर दिया जायेगा.

(Photo Credit : Twitter)

International Cricket Stadium in Varanasi: उत्तर प्रदेश को तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वाराणसी में मिलने जा रहा है. इसके लिए जमीन की व्यवस्था हो गई है, उम्मीद है कि इसी साल मई जून माह के अंत तक स्टेडियम का काम शुरू हो जाएगा. स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसी सप्ताह की शुरुआत में बीसीसीआई के सचिव जय शाह  और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी का दौरा भी किया था.

वाराणसी में कहां बन रहा स्टेडियम

सरकार ने राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में 31 एकड़ जमीन करीब 120 करोड़ रूपयें में किसानों से खरीद ली हैं. इस जमीन को इसी महीने के अंत में यूपीसीए को 30 साल के लीज पर दिया जायेगा. लीज की एवज में यूपीसीए प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये उप्र सरकार को देगा. इसके बाद यूपीसीए इस पर अपने स्टेडियम का निर्माण करेगा. संभावना हैं कि इसी वर्ष मई जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होगा. ये भी पढ़ें- AUS vs IND: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम लगातार स्टार्क की गेंदबाजी के दबाव में आ रहे हैं

वाराणसी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इसी साल मई जून से शुरू हो जाएगा और 2024 के अंत तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है. प्रस्तावित स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही बनाया जायेगा. स्टेडियम निर्माण में करीब तीन सौ करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है. स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा.

यूपीसीए के निदेशक के मुताबिक दर्शक 2025 की शुरूआत में अपने शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे. वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे. जिले के साथ ही पूर्वांचल के लोग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैचों में चौके-छक्के लगते देख सकेंगे.

Share Now

\