GG-W vs UPW, WPL 2024 Live Score Updates: बेथ मुनी(74) रन की कप्तानी पारी के बदौलत गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 153 रनों का टारगेट दिया है. जिसमे लौरा वोल्वार्ड्ट ने(43 ) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स को मजबूत शुरुआत मिली है. लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद गुजरात की लगातार विकेट गिरती रही लेकिन कप्तान बेथ मुनी एक किनारा संभाली रही और अर्धशतक ठोककर टीम को जीवित रखी. जिसके वजह से गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन जोड़ पाई है. जिसको चेस करने उतरी यूपी वारियर्स को चौथा झटका लगा है. एशले गार्डनर ने ग्रेस हैरिस को आउट कर पवेलियन भेज दिया है. खबर लिखें जानें तक यूपी का स्कोर 16-4 (3.5 Ov) था.
ट्वीट देखें:
Make that four,
Ash wants more! 🔥#UPW - 20/4 (4 overs) #GujaratGiants #BringItOn #Adani #GGvUPW #TATAWPL
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) March 11, 2024