मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ी खेले हैं. ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट देते थे. धोनी के लिए इन धुरंधर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट्स में मैच विनर का रोल निभाया है और टीम को कई टूर्नामेंट (Tournament) में जीत दिलवाई हैं. इन खिलाड़ियों को लंबे अरसे तक याद किया जाएगा. इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत पर अपनी छाप छोड़ गए हैं. IPL: सीएसके के इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा फैसला, कहा- अगर MS Dhoni अगला आईपीएल नहीं खेले तो मैं भी बाहर रहूंगा
बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी संभालते ही इन खिलाड़ियों मानों किसी की नजर लग गई हो. ये लगातार फ्लॉप होते चले गए. इन खिलाड़ियों ने धोनी की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन कोहली के कप्तान बनते ही वो नाकाम होने लगे.
इन खिलाड़ियों पर एक नजर
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिका निभाई थी. सौरव गांगुली की कप्तानी में युवराज ने अपने करियर की शुरुआत की. युवराज सिंह ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे. युवराज सिंह धोनी के सबसे बड़े मैच विनर बन गए थे. लेकिन, कोहली की कप्तानी में वो लगातार फ्लॉप होते गए और टीम इंडिया से बाहर होकर उन्हें संन्यास लेना पड़ा.
आर अश्विन
अश्विन इस समय वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम से पूरी तरह से बाहर हैं. अश्विन को सिर्फ टेस्ट में मौका मिलता हैं. अश्विन ने धोनी की कप्तानी में 78 वनडे मैचों में 105 और 42 टी-20 मैचों में 49 विकेट हासिल किए.
सुरेश रैना
बता दें कि सुरेश रैना धोनी की टीम के बहुत ही उपयोगी और भरोसेमेंद खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे. सुरेश रैना ने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए. वहीं, कोहली की कप्तानी में उन्होंने 26 वनडे मैचों में 542 रन ही बनाए हैं. रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.