England Squad For IND vs ENG 5th Test 2025: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट से पहले स्क्वाड का किया ऐलान, जेमी ओवरटन को टीम में किया शामिल 
इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें सरे (Surrey) के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है. फिलहाल इंग्लैंड टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है और उनके पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. दूसरी ओर, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी. रवि बोपारा के तूफान में उड़ा भारत, इंग्लैंड ने 23 रनों से दर्ज की पहली जीत, यहां देखें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच का फुल स्कोरकार्ड

इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट से पहले स्क्वाड का किया ऐलान

चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थोड़े थके हुए नजर आए थे, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टोक्स ही आखिरी टेस्ट में भी टीम की कमान संभालेंगे. इस टीम में जेमी ओवरटन की वापसी से इंग्लैंड को निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम गति गेंदबाज़ी का विकल्प मिलेगा, जो कि निर्णायक टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ओवल की पिच पर सीम और बाउंस को देखते हुए ओवरटन जैसे ऑलराउंडर की भूमिका अहम मानी जा रही है.

गौरतलब है कि भारत ने तीसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीदों को बनाए रखा था, लेकिन चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाकर मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई और सीरीज़ में अपनी बढ़त को बरकरार रखा. अब सबकी निगाहें 31 जुलाई से शुरू हो रहे इस आखिरी टेस्ट पर हैं, जहां भारत ट्रॉफी बचाने और इंग्लैंड घरेलू सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिन्सन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स