UAE vs Scotland ICC CWC League 2 2025 Scorecard: यूएई ने स्कॉटलैंड को दिया 162 रनों का टारगेट, मुहम्मद वसीम ने खेली अर्धशतकीय पारी
Scotland (Photo: X/@CricketScotland)

UAE National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 66वां मुकाबला 14 मई(बुधवार) को उट्रेच के कम्पोंग स्तिथ एसवी कम्पोंग सीसी ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान राहुल चोपड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए. यूएई की टीम 47.5 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई. यूएई की ओर से मुहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी की. मुहम्मद वसीम ने अपने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 75 गेंदों में 61 रनों की पारी खेले. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा और कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका.

यह भी पढें: IPL 2025 के नियमों में बड़ा बदलाव, टीमों को अस्थायी रिप्लेसमेंट करने की अनुमति

कप्तान राहुल चोपड़ा 1 रन, तनिश सूरी 13 रन, आसिफ खान 17 रन और आर्यांश शर्मा 11 रन बनाए. जबकि ध्रुव पाराशर ने 16 रन का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी में स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड करी और ब्रैंडन मैकमुलेन गेंदबाजी की. ब्रैड करी और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि जैक जार्विस और मार्क वॉट को एक-वक विकेट मिला.

फिलहाल स्कॉटलैंड के सामने 162 रनों का टारगेट है. स्कॉटलैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को टीम को यह मैच जीतने के लिए एक अच्छी गेंदबाजी होगी. जो की इतना आसान नहीं होगा.