UAE vs OMAN ODI ICC CWC League 2 2023-27 Toss Update: ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 46वां मैच 07 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) में खेला जा रहा है.

UAE vs Oman (Photo: @EmiratesCricket/@TheOmanCricket)

United Arab Emirates National Cricket Team vs Oman National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Toss Update: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 46वां मैच 07 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) में खेला जा रहा है. इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. नीचे आप दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देख सकतें हैं. यह भी पढें: SYT W vs BRH W 16th Match WBBL 2024 Toss Update: ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (डब्ल्यू), आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, शकील अहमद, जय ओडेदरा, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा

संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम, अर्यांश शर्मा, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा (कप्तान), बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, ध्रुव पराशर, राहुल भाटिया, जुनैद सिद्दीकी

बता दें की संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें दो मैच में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना पड़ा है और टीम आखिरी स्थान पर है. दूसरी ओर ओमान ने अब तक 10 मैच खेले हैं. जिसमें 4 में जीत, 4 में हार और इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहा है. ओमान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है

Share Now

संबंधित खबरें

IND A vs OMA Rising Stars Asia Cup 2025 Toss Live And Scorecard: भारत ए ने जीता टॉस, ओमान को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4 विकेट से रौंदा, मुहम्मद शाहदाद और मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 240 रनों का लक्ष्य, भीम शर्की ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP ICC CWC League 2 2025 91st Match Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें संयुक्त अरब अमीरात बनाम नेपाल मेंस क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच का लाइव प्रसारण

\