U19 Women’s T20 WC 2023 INDW- SAW Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच
ICC U19 Womens T20 World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का एलान हो चूका है. टूर्नामेंट का उद्घाटन आज यानी 14 जनवरी से 29 जनवरी तक साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने तैयारियां पूरी कर दी है.
U19 Women’s T20 WC 2023 Live Streaming: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 (2023 U19 World Cup) का आगाज आज यानी 14 जनवरी से हो रहा है. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जाएगा और इसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी टीमों को 4 ग्रुप में बाटा गया है. वहीं टीम इंडिया (Team India) आज बेनोनी के विलोमूर पार्क में अपना पहला मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच यूएई और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरे मैच में खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें 11 आईसीसी की पूर्णकालिक सदस्य और 5 एसोसिएट टीमें शामिल हैं. ग्रुप स्टेज के मुकाबले सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा. लीग में सभी टीमें 3-3 मुकाबला खेलेंगी. चारों ग्रुप में टॉप 3 में रहने वाली टीमें सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. ICC U19 Womens T20 World Cup: पहली बार खेला जाना है महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप, जानें वर्ल्ड का फुल शेड्यूल
हेड टू हेड
अंडर-19 महिला क्रिकेट में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों में हराया हैं. वहीं, दो मैच रद्द हो गए थे. टीम इंडिया का पड़ला भारी हैं.
कब, कहा और कैसे देखें मुकाबला
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
टीम इंडिया: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्षिता बसु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु.
साउथ अफ्रीका: एलैंड्री जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लौरेंस, अनिका स्वार्ट, कराबो मेसो, मैडिसन लैंड्समैन, ओलुहले सियो (कप्तान), कायला रेनेके, मियाने स्मिट, अयंडा हलुबी, सेशनी नायडू, रिफिलवे मोनचो.