IPL 2021: डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जानें के बाद नाराज हुए फैंस, देखें ट्वीट
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है. टीम को अपने छह मुकाबलों में पांच हार मिली है और अंकतालिका में महज दो अंक (-0.264) लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है. टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान एसआरएच ने अपने कप्तान का बदलाव किया है.
हैदराबाद, 1 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है. टीम को अपने छह मुकाबलों में पांच हार मिली है और अंकतालिका में महज दो अंक (-0.264) लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है. टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान होकर एसआरएच ने अपने कप्तान का बदलाव किया है. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों में हैदराबाद की अगुवाई अब डेविड वॉर्नर (David Warner) की जगह किवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे. वॉर्नर के एसआरएच के कप्तानी पद से हटाए जानें के बाद कुछ क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं जो इस प्रकार है-
डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जानें के बाद विराट कोहली:
वॉर्नर पंजाब किंग्स में चले आओ, यहां आपका आदर होगा:
लगता है वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को मौका मिलेगा:
अगले साल वॉर्नर मेगा ऑक्शन में होंगे:
हैदराबाद वॉर्नर के लायक नहीं है:
बात करें डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 148 मैच खेलते हुए 148 पारियों में 42.2 की एवरेज से 5447 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है. वॉर्नर का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 140.1 का है.