Travis Head Record Against KKR In IPL: आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ट्रेविस हेड खेल सकतें हैं बड़ी पारी, आंकडों में देखें SRH के सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन

: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 15वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच को हर हाल में जीतने के इरादे से उतरेंगी.

ट्रैविस हेड (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Travis Head Record Against KKR In IPL: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में टाटा आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच को हर हाल में जीतने के इरादे से उतरेंगी. आज दोनों में किसी एक टीम को तीसरी हार मिलेगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के ऊपर सभी की निगाहें होंगी. हेड इस समय शानदार फॉर्म में है. तीन मैचों में उन्होंने 45.33 की औसत से 136 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक भी जड़ा है. ऐसे में आइए जानतें हैं केकेकार के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड कैसा है और किस गेंदबाज ने उन्हें आउट किया है.

यह भी पढें: KKR vs SRH Fantasy Captain And Vice Captain choices: आज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

ट्रेविस हेड का केकेआर के खिलाफ आईपीएल में आंकड़े

ट्रेविस हेड ने केकेआर के खिलाफ़ तीन पारियों में 75 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 75 रन रहा है. उन्होंने 37.50 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा दो बार बिना खाता खोले भो आउट हुए हैं. हेड ने कोलकाता के खिलाफ 3 चौके और 5 छक्के लगाए हैं.

ट्रेविस हेड बनाम केकेआर गेंदबाज

ट्रेविस हेड ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. जो कि आज के मैच में एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. केकेआर की मौजूदा गेंदबाजी इकाई की बात करें तो कोई भी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले पाया है.

ट्रेविस हेड बनाम एनरिक नोर्त्जे

ट्रेविस हेड ने आईपीएल में एनरिक नोर्त्जे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. हेड ने 2024 में एनरिक नोर्त्जे के खिलाफ 6 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. जिसमें 366.7 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और एक छक्के लगाए हैं.

ट्रेविस हेड बनाम सुनील नरेन 

वर्ष रन गेंदों आउट डॉट्स चौका छक्के स्ट्राइक रेट औसत
2017 13 9 0 2 0 1 144.4
2024 2 3 0 1 0 0 66.7
कुल 15 12 0 3 0 1 125.0

ट्रेविस हेड बनाम आंद्रे रसेल

वर्ष रन गेंदों आउट डॉट्स चौका छक्के स्ट्राइक रेट औसत
2016 8 6 0 2 1 0 133.3
2024 7 6 0 4 0 1 116.7
कुल 15 12 0 6 1 1 125.0

ट्रेविस हेड बनाम केकेआर आईपीएल मैच-दर-मैच आंकड़े और रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने अपना पहला मैच 2017 में केकेआर के खिलाफ खेला था. जहां उन्होंने बिना अपना विकेट खोए 75 रनों की बड़ी पारी खेली थी. आप नीचे दिए गए उनके मैच-दर-मैच आंकड़े और रिकॉर्ड देख सकते हैं-

तारीख मैदान कैसे आउट हुए रन खेली गई गेंदें एस/आर औसत
07/05/2017 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम नॉटआउट 75* 47 159.57
21/05/2024 नरेंद्र मोदी स्टेडियम बोल्ड मिटेल स्टार्क 0 2 0.00 75.00
26/05/2024 एम ए चिदंबरम स्टेडियम कैच आउट रहमानुल्लाह गुरबाज़ बोलिंग वरुण अरोड़ा 0 1 0.00 37.50

Share Now

संबंधित खबरें

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Winner Prediction: आज आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs South Africa, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\