ENG vs IRE, Test Series 2019, First Innings: टिम मुर्ताघ की शानदार गेंदबाजी, वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड 85 रन पर ढेर
टिम मुर्ताघ (Photo Credits: Getty Images)

टिम मुर्ताघ के पांच विकेट की मदद से आयरलैंड ने लाडर्स पर एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को पहले ही दिन 85 रन पर आउट कर दिया. मिडिलसेक्स मैदान में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुर्ताघ ने नौ ओवर में 13 रन देकर पांच विकेट लिये. आयरलैंड ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लाडर्स पर शानदार शुरूआत की.

वह एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बन गए. इंग्लैंड ने एक सप्ताह पहले ही इस मैदान पर 50 ओवरों का विश्व कप जीता है. कप्तान जो रूट ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम 23. 4 ओवर तक ही टिक सकी.

यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने एशेज T20 के लिए घोषित की टीम

अगले सप्ताह शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के लिये यह खतरे की घंटी है. तीन साल में तीसरी बार उसने एक ही सत्र में सभी 10 विकेट गंवा दिये. यह 1997 के बाद घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर है.