तिलकरत्ने दिलशान ने चुनी वनडे एकादश की सबसे मजबूत टीम, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मौका
तिलकरत्ने दिलशान (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: लगभग पूरी दुनियां में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से क्रिकेट इवेंट्स भी बंद हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को लोगों के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन टीम चुनी है. दिलशान ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और अपने देश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या को चुना है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में मध्यक्रम के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज ब्रायन लारा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है. इसके अलावा उन्होंने टीम में ऑलराउंडर के रूप में दिग्गज अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) को चुना है. दिलशान की इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पूर्व अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मौका मिला है.

यह भी पढ़ें- 2011 में आज ही के दिन टीम इंडिया दूसरी बार बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, पढ़े श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच की पूरी कहानी

तिलकरत्ने दिलशान ने तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श को चुना है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के कंधों पर रखा है.

तिलकरत्ने दिलशान की वनडे इलेवन टीम:

सनत जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वसीम अकरम, कोर्टनी वाल्श, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन.