अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और रोज कई रिकॉर्ड टूटते हैं. मगर कई बार ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए जाते हैं जिन्हें किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना बहुत कठिन हो जाता है. इन रिकॉर्ड्स आज हम क्रिकेट के उन तीन बड़े रिकाॅर्डस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक तरीके से नामुंकिन हो गया है.
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट
श्रीलंका के दांए हाथ के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने घूम जाते थे, उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिक़ॉर्ड किसी भी गेंदबाज के लिए तोड़ना नामुमकिन होगा. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 2.47 की इकोनॉमी रेट 800 विकेट लिए हैं और वनडे क्रिकेट में उनके नाम 350 वनडे मैचों में 534 विकेट हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं. 2006 से 2010 के बीच खेले गये 12 टी20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
अंतरराष्ट्रीय करियर में 998 शिकार
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 998 डिस्मिसिल किए हैं जोकि किसी भी एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाउचर ने यह कीर्तीमान 467 मैचों के 596 पारियों में किया है जिसमें 952 कैच व 46 स्टंपिग शामिल है. गौरतलब है कि उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट का नम्बर आता है जिन्होंने कुल 905 डिस्मिसिल किए हैं. इस रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए कई खिलाड़ी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन यह रिकाॅर्ड है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है.
सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में 'मैन ऑफ द मैच'
सचिन तेंदुलकर पूरे विश्व में अपनी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध थे. उनके द्वारा बनाए गये कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसे तोड़ना किसी के बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल का काम होगा. एक समय यह कहा जाता था कि सचिन द्वारा बनाए गये शतकों के आस-पास भी कोई नहीं पहुच सकता है मगर जिस हिसाब से विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि बहुत जल्द उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. मगर इसके अलावा भी सचिन के पास बहुत से ऐसे रिकॉर्ड हैं जोकि सबसे परे हैं. उन्हें अपने वनडे करियर में कुल 62 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है जोकि दूसरे नम्बर पर मौजूद विराट कोहली (32) से बहुत ज्यादा है.
इसके अलावा सचिन ने अपने 23 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में 463 मैच खेले हैं जोकि आज के समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए खेलना बहुत बड़ी बात होगी. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कुल 6 बार विश्वकप खेला है जिसमें 1992, 1996,1999, 2003, 2007 व 2011 विश्वकप शामिल है. यह भी किसी भी एक खिलाड़ी द्वारा खेले गये सर्वाधिक विश्वकप में से एक है. सचिन ने 2003 विश्वकप में 673 रन बनाए थे यह एक खिलाड़ी द्वारा किसी भी एक विश्वकप में बनाए गये सबसे ज्यादा रन हैं.