नई दिल्ली: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. क्योंकि इसमें धोखेबाजी, स्लेजिंग, गुस्सा, आक्रामकता नहीं होती है. लेकिन वर्तमान क्रिकेट के बारे में बात करें तो कुछ खिलाड़ियों की आक्रामकता की वजह से यह खेल बदनाम हुआ है. क्रिकेट के मैदान में गेंदबाज और बल्लेबाज एक दूसरे के उपर हावी होना चाहते हैं. इस दौरान वह एक दूसरे के खिलाफ मैदान में ही कभी-कभी आपस में भीड़ जाते हैं. वर्तमान समय में क्रिकेट फैंस भी आक्रामक खेल को पसंद करते हैं, जिससे इस खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है. इसी बीच बात करें इस खेल के तीन सबसे विवादित मैच के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-
जेम्स एंडरसन और मिचेल जॉनसन:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे साल 2013/14 एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) आपस में भीड़ गए थे. दरसल इस मैच में जॉनसन ने गेंदबाजी कर रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को कुछ अपशब्द कहे. इसके जवाब में एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट कर चुप रहने का इशारा किया. बात यहीं तक नहीं रुकी जवाब में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो जॉनसन ने एंडरसन को आउट करने के बाद भी स्लेज किया. बता दें कि इस टेस्ट श्रृंखला में जॉनसन ने कुल 37 विकेट विकेट प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून बनवाना चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
आंद्रे नेल और एस. श्रीसंत:
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और अफ्रीकी तेज गेंदबाज आंद्रे नेल भी बीच मैदान में एक दूसरे से भीड़ चुके हैं. जी हां अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य रहे श्रीसंत और नेल के बीच मैदान में अच्छी खासी तूतू-मैंमैं हुई थी. मैच के दौरान नेल लगातार श्रीसंत के खिलाफ कमेंट कर रहे थे. श्रीसंत कहां चुप रहते. उन्होंने भी क्रीज से बाहर निकलते हुए नेल की गेंद पर बेहतरीन छक्का जमाया और फिर इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को 'चिढ़ाते' हुए तलवारबाजी के अंदाज में बल्ले को घुमाया था. इस टेस्ट में भारतीय टीम को जीत दिलाने में श्रीसंत की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
केसरिक विलियम्स और चाडविक वाल्टन:
कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के दौरान केसरिक विलियम्स और चाडविक वाल्टन आपस में भीड़ गए थे. दरसल इस मैच में केसरिक विलियम्स ने चाडविक वाल्टन को आउट करने के बाद नोट बुक के जरिए जश्न मनाया था. इसके बाद दूसरे मैच में चाडविक वाल्टन ने केसरिक विलियम्स की कई गेदों पर चौके छक्के लगाए थे. जिसे क्रिकेट का सबसे अच्छा बदला कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व ट्रेनर बसु ने क्रिकेटरों को ब्रेक में ‘स्क्रीन टाइम’ कम रखने की सलाह दी
बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर इन लड़ाइयों के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह की भिड़त भी मशहुर है. इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल की जद्दोजहद भी मशहुर है.