मुंबई: टीम इंडिया (India) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) शादी के बंधन में बंध गए. संदीप शर्मा ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है. संदीप शर्मा ने आइपीएल 2021 (IPL 2021) दूसरे चरण से पहले शादी की और इस वक्त वो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम का हिस्सा हैं. हैदराबाद टीम ने संदीप शर्मा को उनके जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. संदीप शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) को अपना जीवन साथी बनाया है. IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ बड़ा फायदा, ये दिग्गज खिलाड़ी टीम में कर रहे है वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद ने 28 वर्षीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और नताशा सात्विक की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, एसआरएच फैमिली में एक खास शख्स की एंट्री, मिस्टर और मिसेज शर्मा को बधाई एक लंबी साझेदारी के लिए.
A special addition to the #SRHFamily.😍
Congratulations to Mr and Mrs Sharma 🙌🏽
🥂 to a lifelong partnership!#OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/gQcLsX9nIL
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 20, 2021
इस तस्वीर में संदीप शर्मा और नताशा सात्विक साउथ इंडियन वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. संदीप शर्मा ने सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना हुआ है, दूसरी तरफ नताशा ने ऑरेंज-रेड शेड की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है.
बता दें कि आईपीएल 2021 में संदीप शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से महज 3 मुकाबलों खेले है, जिसमें उन्होंने 109 रन लुटाकर महज 1 विकेट हासिल किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के दूसरे में संदीप शर्मा क्या खास करते हैं. संदीप शर्मा ने भारत के लिए साल 2015 में दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले थे, लेकिन इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया। संदीप शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला था और दो मैचों में उन्हें एक विकेट मिला था.
नई गेंद से संदीप शर्मा विकेट लेने में माहिर माने जाते हैं. टी20 मैचों में उनका बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 के चरण के लिए 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. मौजूदा सीजन में हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 1 मुकाबले जीते हैं और वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है.