नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) पर उनकी ही टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उनपर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के बाद अब बल्लेबाज खाया जोंडो (Khaya Zondo) ने डिविलियर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जोंडो के मुताबिक उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही है. AB de Villiers का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे दोबारा वापसी
खाया जोंडो ने एबी डीविलियर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2015 में इंडिया के विरुद्ध वनडे श्रृंखला में एबी डीविलियर्स ने उनका सेलेक्शन प्लेइंग इलेवन में नहीं होने दिया था. उस वक्त डीविलियर्स प्रोटियाज टीम के कप्तान थे. पूर्व चयनकर्ता हुसैन मानेक ने दक्षिण अफ्रीका के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (SJN) की सुनवाई के दौरान गवाही दी थी कि डिविलियर्स ने 2015 में भारत दौरे पर जोंडो को दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने से रोकने में भूमिका निभाई थी.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी भारत के खिलाफ उस सीरीज के तीसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे और इसके बाद डुमिनी की जगह खाया जोंडो अपना डेब्यू करने वाले थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जोंडो की जगह डीन एल्गर को मौका दिया. इस घटना के बाद जोंडो ने कहा कि डिविलियर्स के प्रति उनके मन में सम्मान भी खत्म हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट को कप्तान एबी डीविलियर्स ने धमकी दी थी कि अगर जोंडो खेलेंगे तो फिर वो भारत दौरा बीच में छोड़कर वापस स्वदेश चले जाएंगे.
इससे पहले डीविलियर्स पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने नस्लीय आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया था. एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान डिविलियर्स ने टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और टी20 1672 रन बनाए हैं. डिविलियर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.