Delhi Capitals (WPL) vs Gujarat Giants(WPL): दिल्ली कैपिटल्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स (WPL) का 10वां मुकाबला 25 फरवरी(मंगलवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ संतुलित प्रदर्शन किया है, जबकि गुजरात जायंट्स केवल एक मुकाबला जीत पाई है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए, वहीं दिल्ली की नजरें टॉप-2 में जगह पक्की करने पर होंगी. इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ी आमने-सामने होंगे, जिनकी टक्कर मैच का रुख बदल सकती है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के इस अहम मुकाबले में कई रोमांचक मिनी बैटल्स देखने को मिलेंगी. दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप और मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स जहां जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी, वहीं गुजरात जायंट्स इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
मेग लैनिंग बनाम काशवी गौतम
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह इस सीजन में अब तक शानदार लय में नजर आई हैं. हालांकि, गुजरात जायंट्स की युवा तेज गेंदबाज काशवी गौतम के पास नई गेंद से विकेट निकालने की क्षमता है. यदि वह लैनिंग को जल्दी आउट कर देती हैं, तो दिल्ली की टीम दबाव में आ सकती है.
एशले गार्डनर बनाम शिखा पांडे
गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर शानदार ऑलराउंडर हैं और इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक लगा चुकी हैं. दिल्ली की अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे के पास स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से गार्डनर को परेशान करने की काबिलियत है. यह मुकाबला गुजरात के मध्यक्रम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.
जेमिमा रोड्रिग्स बनाम प्रिया मिश्रा
दिल्ली की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अपनी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. हालांकि, गुजरात की युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा की गुगली उनकी लय बिगाड़ सकती है. रोड्रिग्स को मिश्रा की चालाक गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा, वरना वह बीच के ओवरों में बड़ा झटका झेल सकती हैं.
शेफाली वर्मा बनाम तनुजा कंवर
दिल्ली की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा किसी भी गेंदबाज की लय बिगाड़ सकती हैं, लेकिन गुजरात की स्पिनर तनुजा कंवर के पास उन्हें फंसाने का हुनर है. यदि तनुजा जल्दी विकेट निकालने में सफल रहती हैं, तो दिल्ली की शुरुआत लड़खड़ा सकती है.













QuickLY