IPL 2025 Playoffs: आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये चार टीमें, चिन्नास्वामी में बारिश ने तोड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की भी उम्मीदें, यहां देखें पूरी लिस्ट
केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और यह रोमांचक 18वां संस्करण 3 जून को समाप्त होगा. इस सीज़न ने कई चौंकाने वाले मोड़ लिए हैं. जहां कुछ प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी फिसल गईं, वहीं कुछ अनदेखी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से खड़ी हैं. इस समय की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष पर है, उसके बाद गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का स्थान है. RCB और GT लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जबकि अन्य टीमें अब भी दरवाज़े पर दस्तक दे रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में रहने का मजबूत मौका है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को सभी बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे ताकि वे प्लेऑफ की रेस में बनी रहें. हालांकि, कुछ टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. और इनमें वे फ्रेंचाइज़ियां भी शामिल हैं जिन्होंने कभी न कभी IPL ट्रॉफी अपने नाम की है. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद सफ़ेद दिखी चिन्नास्वामी, बारिश से फीकी पड़ी विराट कोहली के नाम शाम, मौसम ने छीनी 'कोहली दर्शन' की आस

IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हुई टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): पांच बार की चैंपियन CSK इस सीज़न प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली ताज़ा जीत से पहले तक चेन्नई के पास सिर्फ दो जीत और 11 मैचों में चार अंक थे. अब 12 मैचों में 3 जीत के साथ उनके सिर्फ 6 अंक हैं.

राजस्थान रॉयल्स (RR): IPL के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स, कप्तान संजू सैमसन की अनुपस्थिति में लड़खड़ा गई. टीम ने अब तक 12 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं और छह अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पिछले साल की उपविजेता SRH इस बार अपनी लय पाने में असफल रही. 11 मैचों में सिर्फ तीन जीत और एक मैच कम खेलने के बावजूद टीम के सिर्फ 7 अंक हैं, और वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): जब RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ा, तो KKR की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं. अब 13 मैचों में सिर्फ 5 जीत और 10 अंकों के साथ उनका सफर समाप्त हो चुका है.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बहार हो चुकी टीमों की लिस्ट:

टीम मैच जीत हार अंक
चेन्नई सुपर किंग्स 12 3 9 6
राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 6
सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 8 7
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 5 6 10

अब KKR और LSG दोनों ही लगभग बाहर हो चुके हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के पास यह मौका है कि वे अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंचकर IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करें.