इन 2 स्टार खिलाड़ियों को जरुर मिलना चाहिए था आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मौका

बीसीसीआई ने शुक्रवार यानी आज साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले जानें वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके अलावा आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में दी गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 7 मई: बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार यानी आज साउथैम्पटन (Southampton) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले जानें वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके अलावा आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में दी गई है. इसके अलावा कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम देश के दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. उनके नाम इस प्रकार हैं-

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar):

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. कुमार का क्रिकेट के मैदान में हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 26.1 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुमार के नाम चार बार पांच और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा भी है. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने इतने ही मैच की 29 पारियों में 22.1 की एवरेज से 552 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. कुमार का टेस्ट क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन होते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाना चौकानें वाला है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 में इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का रहा बोलबाला, मैदान में बिखेरी जमकर चमक

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

भारत के 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ एक बार फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. शॉ ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 38.50 की एवरेज से 308 रन बनाए. शॉ का स्ट्राइक रेट इस दौरान 166.48 रहा. शॉ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर विकेट पर कुछ देर टिक गए तो विपक्षी टीम से अकेले मैच खींचकर ले आते हैं. ऐसे में शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह मिलनी चाहिए थी.

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन) और रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन).

यह भी पढ़ें- IPL 2021 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब शायद ही T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मिले जगह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और अर्जान नगवासवाला हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Border Gavaskar Trophy New Milestone: 22 नवंबर से शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

\