
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला केवल टीमों की भिड़ंत नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी कई छोटे लेकिन निर्णायक ‘मिनी बैटल्स’ देखने को मिलेंगे, जो पूरे मैच की दिशा तय कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
ट्रेविस हेड बनाम लुंगी एन्गीदी
सबसे पहली और बड़ी टक्कर होगी ट्रेविस हेड बनाम लुंगी एन्गीदी की. ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक मिज़ाज वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जो तेज़ गेंदबाज़ी के खिलाफ अपने आत्मविश्वास और आक्रामक स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाते हैं. वहीं दूसरी ओर हैं दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एन्गीदी, जिनकी लाइन-लेंथ में निरंतरता और मूवमेंट उन्हें खास बनाती है. अगर एन्गीदी नई गेंद से ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर पाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया की नींव कमजोर हो सकती है. लेकिन अगर हेड जम गए, तो उनकी आक्रामक पारी मैच का रुख पलट सकती है.
टेम्बा बावुमा बनाम नाथन लायन
दूसरी ओर, टेम्बा बावुमा बनाम नाथन लायन की भिड़ंत भी इस टेस्ट का निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है. बावुमा तकनीकी रूप से दक्ष बल्लेबाज़ हैं, लेकिन स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी को विरोधी टीमें भली-भांति जानती हैं. नाथन लायन, जो ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक हैं, लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाज़ों को फ्लाइट और बाउंस के जरिए फंसाना जानते हैं. अगर लायन ने बावुमा को जल्दी आउट किया, तो दक्षिण अफ्रीका का मिडल ऑर्डर दबाव में आ सकता है.
युवा और उभरते सितारे
इन दो प्रमुख टक्करों के अलावा दोनों टीमों में कई युवा और उभरते सितारे हैं, जो अपनी पहली WTC फाइनल उपस्थिति को यादगार बनाना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को यानसन जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेने को तैयार हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से गेम चेंजर बन सकते हैं.