Cricketers Mysterious Death Story: क्रिकेट की दुनिया में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से करोड़ों दिलों को जीता और खुद को इतिहास के पन्नों में अमर कर लिया. लेकिन कुछ कहानियों का अंत इतना दुखद और रहस्यमयी रहा कि आज भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सवाल बाकी हैं. कुछ खिलाड़ियों की मौतें ऐसी परिस्थितियों में हुईं जो आज तक सुलझ नहीं सकीं और एक अनुत्तरित रहस्य बनकर रह गईं. आइए जानते हैं ऐसे 5 क्रिकेटर्स की कहानी, जिनकी मौतें आज भी रहस्य बनी हुई हैं. क्या है ड्यूक गेंद कंट्रोवर्सी? जानिए कूकाबुरा और एसजी गेंदों से कितना हैं अलग, दिग्गजों के बीच मचा घमासान
राजेश पीटर (भारत): दिल्ली के पूर्व तेज गेंदबाज और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज राजेश पीटर की मौत 1996 में उनके दिल्ली स्थित फ्लैट में रहस्यमयी हालात में हुई थी. 36 वर्षीय पीटर 1981-82 की रणजी ट्रॉफी फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी के लिए याद किए जाते हैं. उनकी मौत के समय कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और आज भी उनकी मौत के पीछे की सच्चाई सामने नहीं आई है.
वसीम राजा (पाकिस्तान): पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर वसीम राजा की मौत इंग्लैंड में एक वेटरन्स मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. 54 वर्षीय राजा की मौत भले ही स्पष्ट कारण से हुई हो, लेकिन एक मैच के दौरान हुई यह घटना आज भी क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर देती है. वे आईसीसी मैच रेफरी और कोच की भूमिका भी निभा चुके थे.
अंकित केसरी (भारत): बंगाल के युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत 2015 में एक घरेलू वनडे मैच के दौरान फील्ड पर टक्कर लगने के बाद हुई. शुरुआत में उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिले थे, लेकिन बाद में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद इलाज में लापरवाही और मेडिकल सुविधा की कमी को लेकर कई सवाल उठे.
वीबी चंद्रशेखर (भारत): भारत के पूर्व बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर 15 अगस्त 2019 को चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आत्महत्या की थी. बताया गया कि क्रिकेट अकादमी में भारी घाटे और आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. उनका यूं अचानक चले जाना क्रिकेट जगत के लिए एक गहरी चोट की तरह रहा.
राजश्री स्वैन (भारत): ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की मौत 2022 में कटक के एक जंगल में पेड़ से लटके हुए पाई गई. उनकी मौत के बाद कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि उन्हें राज्य टीम से बाहर कर दिया गया था, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान थीं. हालांकि पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन परिवार और समर्थकों ने हत्या की आशंका जताई.
इन खिलाड़ियों की असमय और रहस्यमयी मौतें न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि पूरे खेल जगत के लिए सदमे की तरह हैं. इन घटनाओं ने यह भी दिखाया कि मानसिक स्वास्थ्य और खिलाड़ियों के जीवन में आने वाली चुनौतियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.












QuickLY