Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को बड़ा झटका देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पीसीबी के "साझेदारी फॉर्मूले" को सिरे से खारिज कर दिया है. यह फॉर्मूला पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष प्रस्तावित किया था, जिसमें मांग की गई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रस्तावित "हाइब्रिड मॉडल" तभी स्वीकार किया जाएगा, जब आईसीसी यह लिखित आश्वासन दे कि भारत में भविष्य में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट भी इसी मॉडल पर आधारित होंगे. पीसीबी के प्रस्ताव के मुताबिक, पाकिस्तान की सभी मैचों के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल तटस्थ स्थान (neutral venue) पर खेले जाने की मांग की गई थी. हालांकि, टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को स्पष्ट रूप से बताया कि भारत में कोई सुरक्षा चिंता नहीं है, और वे इस तरह की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. यह भी पढ़ें: ICC ने की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी, हाइब्रिड या पाकिस्तान के बिना होगा आयोजन, BCCI को मिला क्रिकेट बोर्ड्स का साथ
चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद: एक नजर
आईस0%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B5+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%2C+PCB+%E0%A4%94%E0%A4%B0+ICC+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%A8%E0%A4%88+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%82+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fthe-champions-trophy-is-once-again-in-danger-bcci-rejects-pakistans-partnership-proposal-pcb-and-icc-face-new-problems-2405677.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fcricket%2Fthe-champions-trophy-is-once-again-in-danger-bcci-rejects-pakistans-partnership-proposal-pcb-and-icc-face-new-problems-2405677.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">