BAN vs SL, ICC World Cup 2023: चरिथ असलांका(108) के शतकीय पारी के बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रन का लक्ष्य दिया है. धनंजया डी सिल्वा (34), सदीरा समरविक्रमा(41), पथुम निसांका(41) की महत्वपूर्ण पारी खेला है. आईसीसी विश्व कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरुआत मिली, इस मैच में श्रीलंका के इन्फॉर्म बल्लेबाज चरित असलांका ने शानदार शतक ठोका है, जिसके वजह से टीम 279 रन की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है, उन्होंने 101 गेंद में ये कारनामा किया है. वही बांग्लादेश के लिए तंज़ीम हसन साकिब ने 3 विकेट, शोरफुल इस्लाम 2, शाकिब अल हसन 2, मेहदी हसन मिराज 1 विकेट झटके है.
ट्वीट देखें:
Sri Lanka registered a good total of 279, with Charith Asalanka's brilliant century leading the way.
Bangladesh requires 280 runs to secure their second win of the tournament.
#BANvSL pic.twitter.com/f82DBq8pop
— CricTracker (@Cricketracker) November 6, 2023