Test Cricket: इस दिग्गज खिलाड़ी ने Ajinkya Rahane के टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बातें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: ICC)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. रहाणे के खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने चौकाने वाला बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी शायद अजिंक्य रहाणे के करियर की आखिरी पारी थी. Ind vs Eng 5th Test Cancelled: कोरोना के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, ECB ने टीम इंडिया को लेकर कही यह बात

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस सीरीज में रहाणे ने 4 मैचों की 7 पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला. चौथे टेस्ट में भी रहाणे दोनों पारियों में भी वो फ्लॉप रहे. दूसरी पारी में रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि मेरे हिसाब से ये रहाणे की आखिरी पारी थी. 2016 में जब अजिंक्य रहाणे अपने करियर के पीक पर थे तब उनका औसत 51.4 का था जो घटकर अब 39 का रह गया है. उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट हो रही हैं. वो लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और ऐसे खिलाड़ियों से कड़े सवाल जरूर पूछे जाएंगे.

अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाया था लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. टीम मैनेजमेंट ने उन पर पूरा भरोसा जताया है और उनको अभी तक लगातार मौके दिए हैं. खराब फॉर्म में जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को लेकर लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रहाणे का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है. अजिंक्य रहाणे इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं और टीम उनके लिए ज्यादा चिंतित नहीं है.