Test Cricket: टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में फैंस को बैजबॉल का गेम देखने को मिल रहा है. इसमें बल्लेबाज तेजी से रन बनाना पसंद करते हैं और जमकर चौके-छक्के लगाते हैं. ऐसे में कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

यशस्वी जयसवाल(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में फैंस को बैजबॉल का गेम देखने को मिल रहा है. इसमें बल्लेबाज तेजी से रन बनाना पसंद करते हैं और जमकर चौके-छक्के लगाते हैं. ऐसे में कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. IND vs ENG Test Series 2024: जल्द हो सकता हैं 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यहां देखें संभावित स्क्वाड

टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के

नवजोत सिंह सिद्धू: इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू पहले पायदान पर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे.

मयंक अग्रवाल: स्टार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. साल 2019 में मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के जड़े थे.

यशस्वी जायसवाल: इस लिस्ट में हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने अपनी जगह बनाई है. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान पहली पारी में 7 छक्के जड़े थे. इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल तीसरे पायदान पर हैं.

वीरेंद्र सहवाग: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने एक पारी में 7 छक्के लगाए थे.

हरभजन सिंह: इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है. हरभजन सिंह ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगा दिए थे.

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में छठवें पायदान पर हैं. हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के जड़े थे.

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हैं. रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी के दौरान 7 छक्के लगाए थे.

Share Now

\