टेस्ट क्रिकेट से इस साल ये 3 स्टार खिलाड़ी ले सकते हैं विदा, इस खिलाड़ी का जाना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी क्षति
भारतीय टीम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 6 जनवरी: देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है. इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करते हुए भी देखा जाता है, लेकिन इस हार्ड वर्क के बावजूद कुछ खिलाड़ी ही देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेल पाते हैं. इसमें से भी कुछ खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचने के बाद अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित नहीं कर पाते और उन्हें टीम से बाहर का मुंह देखना पड़ता है. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कौन से तीन खिलाड़ी इस साल टेस्ट क्रिकेट मैच से विदाई ले सकते हैं, उनके नाम इस प्रकार है-

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):

टीम इंडिया में टर्बनेटर नाम से मशहूर अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह इस साल टेस्ट क्रिकेट सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. हरभजन सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हए 190 इनिंग्स में 417 विकेट चटकाए हैं. हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 25 बार पांच और 16 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 इनिंग्स में 269 और 28 T20 मैच खेलते हुए 27 इनिंग्स में 25 विकेट चटकाए हैं. हरभजन का क्रिकेट के मैदान से जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति होगा. उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से गौरवान्वित करने का पल दिया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विचित्र तरीके से अमित मिश्रा ने गंवाया अपना विकेट, यूसुफ पठान भी ऐसे हो चुके हैं आउट

अमित मिश्रा (Amit Mishra):

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी इस साल टेस्ट क्रिकेट सहित क्रिकेट के सभी प्रारूप से विदा ले सकते हैं. मिश्रा ने देश के लिए 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 40 इनिंग्स में 35.7 की एवरेज से 76 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 36 वनडे मैच खेलते हुए 34 इनिंग्स में 23.6 की एवरेज से 64 और 10 T20 मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 16 विकेट प्राप्त किए हैं.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik):

इस लिस्ट में तीसरा नाम देश के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का आता है. कार्तिक वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम के सभी प्रारूपों से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले गए आईपीएल 2020 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. उन्हें बीच सीजन में ही केकेआर की टीम ने कप्तानी पद से भी हटा दिता था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, हरभजन सिंह ने पूछा- भैया जी कौन सा तेल लगाते हो

ऐसे में वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. कार्तिक को काफी लंबे समय से देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का भी मौका नहीं मिला है. उन्होंने देश के लिए अबतक 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 इनिंग्स में 1025 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कार्तिक के नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 94 वनडे मैच खेलते हुए 79 इनिंग्स में 30.2 की एवरेज से 1752 और T20 क्रिकेट में 32 मैच खेलते हुए 26 इनिंग्स में 33.2 की एवरेज से 399 रन बनाए हैं.