नई दिल्ली, 5 मार्च: क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है. इस खेल को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में समय-समय पर कई महान खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसी कड़ी में हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व के ऐसे तीन तेज गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 900 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-
ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath):
इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का आता है. मैकग्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 949 विकेट चटकाए हैं. बता दें कि मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 563 विकेट, वनडे में 250 मैच खेलते हुए 248 पारियों में 381 विकेट और दो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए दो पारियों में पांच विकेट चटकाए हैं.
वसीम अकरम (Wasim Akram):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का आता है. अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 916 विकेट चटकाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 181 पारियों में 23.6 की एवरेज से 414 और वनडे में 356 मैच खेलते हुए 351 पारियों में 502 विकेट चटकाए हैं.
जेम्स एंडरसन (James Anderson):
इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी बड़ा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आता है. जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 900 विकेट चटकाए हैं.
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए खबर लिखे जानें तक 160 टेस्ट मैच खेलते हुए 297 पारियों में 613 विकेट, 194 वनडे मैच खेलते हुए 191 पारियों में 269 विकेट और 19 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 18 विकेट चटकाए हैं.