Test Cricket: साल 2021 से अब तक इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Most Runs In Test Cricket: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी है. यह भी पढ़ें: Shubman Gill Stats In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें युवा सलामी बल्लेबाज के आकंड़ें

बीसीसीआई ने विराट कोहली को फैसल पर सोचने को कहा है. इन दिनों भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई है. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को अनुपलब्ध करार दिया है. इससे पहले हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.

रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय टीम एक नए कप्तान के नेतृत्व में अपनी चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी. इस बीच साल 2021 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 35 टेस्ट मैचों में लगभग 36 की औसत से 2,160 रन बनाए हैं. इसमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा ने फरवरी 2021 से जुलाई 2023 के बीच लगातार 30 टेस्ट पारियों में प्रत्येक स्कोर दहाई में बनाया हैं. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का अंत 116 पारियों में ,रन बनाकर किया था. रोहित शर्मा ने अपने करियर में 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे.

ऋषभ पंत: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में सफल हुए हैं. मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को कुछ यादगार जीत दिलाई है. साल 2021 की शुरुआत से अब तक ऋषभ पंत ने 29 टेस्ट मैचों में 2,105 रन बनाए हैं. इस बीच ऋषभ पंत का औसत 43.85 का रहा है, जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. ऋषभ पंत के दो शतक इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में आए हैं.

विराट कोहली: पिछले कुछ सालों में टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने साल 2021 से अब तक 36 टेस्ट में 31.86 की औसत से 1,912 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान तीन शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना चुके हैं.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 के बॉक्सिंग डे मैच में शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2021 की शुरुआत से अब तक शुभमन गिल ने 31 टेस्ट मैचों में 34.20 के औसत से 1,813 रन बनाए हैं. शुभमन गिल अब तक वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट में लगातार रन बनाने में असफल हुए हैं. ऐसे में शुभमन गिल टेस्ट में भी कमाल दिखाना चाहेंगे.