मुंबई: फिलहाल टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर है. टीम इंडिया और बांग्लादेश पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह अगली सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अभी टीम का एलान नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है. वह एनसीए में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. IND vs BAN 1st Test Day 4 Live Score: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, अक्षर पटेल ने यासिर अली को भेजा पवेलियन
Hardik Pandya does some light training at the M. Chinnaswamy Stadium, where Services face Karnataka in the Ranji Trophy. The Services fielders excited to see Hardik Pandya behind them. @sportstarweb pic.twitter.com/sxgXVVoo5A
— Ashwin Achal (@AshwinAchal) December 16, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में की थी कप्तानी
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. उस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से जीत दर्ज की थी. पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत दर्ज की था. तीसरा टी20 टाई हो गया था.
आईपीएल ट्रॉफी पर किया कब्जा
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में कप्तानी की पहली पसंद इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को पिछले साल चैंपियन बनाया था. गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही यह बड़ा करनामा कर दिखाया. हार्दिक पांड्या 2022 के आईपीएल में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इसी के सह फाइनल मुकाबले में पांड्या ने 3 विकेट झटके थे और 34 रनों की पारी खेली थी.
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टी20 के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे. उसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का नया कप्तान बनाने की बात चल रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप है ऐसे में रोहित शर्मा के हाथों में वनडे टीम की कप्तानी होगी.