Team India के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहीं यह बात

टीम इंडिया को वहां तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

विराट कोहली और रवि शास्त्री (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी देना सही फैसला है. रवि शास्त्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं और रोहित शर्मा टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. IND vs SA 1st Test Day 2: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा कि मैं जो करना चाहता था, वह मेरे दिमाग में साफ था. मुझे ऐसा लगता था कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट से  अच्छा प्रदर्शन नहीं करा सका तो बतौर कोच यह मेरी नाकामी होगी क्योंकि वह अपार प्रतिभाशाली है. विराट और मैं दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिए ही खेलना चाहते हैं. हमें जल्द ही ये महसूस हुआ कि जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं और हमने आक्रामक क्रिकेट खेलने का फैसला किया. ऐसे फैसलों से हमें कई बार हार का भी सामना करना पड़ता है लेकिन एक बार पड़ जाए तो यह आदत संक्रामक है.

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. अब विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी है. रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा टीम के हर एक खिलाड़ी का भरपूर फायदा उठाते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के महान खिलाड़ी हैं. इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया हैं.

फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया को वहां तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

BAN W vs IRE W, 3rd ODI Match 2024 Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को सीरीज में वाइट वाश करने उतरेगी बांग्लादेश, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Key Players To Watch Out: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: ढाका में बांग्लादेशी बल्लेबाज रचेंगे इतिहास या आयरलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मुकाबले से पहले जानें शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Adelaide Oval Test: पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

\