Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर( शनिवार) से ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (The Gabba) में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करना होगा. टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतर रही हैं, जिसमें आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला है. वही, हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को खेलाया जा रहा हैं. वही, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही घोहित कर दी गई थी. यह भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
भारत ने जीता टॉस
3rd TEST. India Won the toss and elected to field. https://t.co/dVDZu4kbfX #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 13, 2024
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
3rd TEST. Australia XI: U Khawaja, N McSweeney, M Labuschagne, S Smith, T Head, M Marsh, A Carey(wk), M Starc, P Cummins(c), N Lyon, J Hazlewood. https://t.co/dVDZu4kbfX #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 13, 2024
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
🚨 Toss & Team News 🚨#TeamIndia have elected to bowl against Australia in the third #AUSvIND Test.
Here's our Playing XI 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/dcdiT9NAoa pic.twitter.com/UjnAMZZSFJ
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
गाबा की पिच रिपोर्ट(Gabba Pitch Report): मैथ्यू हेडन और सुनील गावस्कर ने अपनी पिच रिपोर्ट में कहा, "ऊपरी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, खेल से पहले यह गीला था. बादल छाए रहेंगे, तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, पिच से मूवमेंट, काफी कैरी और बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. आपको पहले दो घंटों में गेंदबाजों का सम्मान करना होगा और फिर इस सतह पर रन बनाने होंगे. आगे बढ़ते हुए, स्पिन चौथे और पांचवें दिन एक भूमिका निभाएगी, यह एक गेंदबाजी वाली पिच है."