Team India: SENA देशों में टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी के सामने कोई भी साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. ऐसे में SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल करने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स मैदान (Newlands Stadium) पर खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी के सामने कोई भी साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. ऐसे में SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल करने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. IND-W vs AUS-W 2nd T20 2023-24 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया महिलाओं को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज पर कब्ज़ा करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
टॉप 5 गेंदबाजों की पूरी लिस्ट
कपिल देव: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव पहले पायदान पर हैं. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में जमकर कोहराम मचाया और 7 बार 5 विकेट हॉल लिया है.
जसप्रीत बुमराह: इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में अब तक 6 बार 5 विकेट हॉल लिया है.
बी एस चंद्रशेखर: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज बी एस चंद्रशेखर तीसरे नंबर पर हैं. बी एस चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में 6 बार 5 विकेट ये अनोखा कारनामा किया है.
जहीर खान: टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान इस मामले में चौथे पायदान पर हैं. जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में 6 बार 5 विकेट हॉल लिया है.
बिशन सिंह बेदी: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले सयुंक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. SENA देशों में बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में पांच-पांच बार 5 विकेट हॉल लिया है.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कुल 12 विकेट हासिल किए. इसी के साथ SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में जसप्रीत बुमराह के 113 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले एशियाई गेंदबाजों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को पीछे छोड़ दिया है. इमरान खान ने SENA देशों में कुल 109 विकेट चटकाए थे.