Team India Record 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर टीम इंडिया, जानें अन्य टीमों का हाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2022 काफी मिला-जुला साबित हुआ हैं. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद एशिया कप (Asia) भी टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी. अगर आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट्स को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने कई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं. इसी वजह से टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. साल 2022 में टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम रही.

साल 2022 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुल 466 छक्के जड़े हैं. इसमें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा समेत तमाम खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 328 छक्के जड़े. टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की छक्कों की संख्या के बीच काफी ज्यादा अंतर है. इस मामले में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर रहा. उसके खिलाड़ियों ने 322 छक्के लगाए. IND vs SL T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बता दें की इस लिस्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम छठे स्थान पर हैं. पाकिस्तान की टीम ने कुल 206 छक्के लगाए. जबकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 181 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 173 छक्के जड़े. इन टीमें से ऊपर न्यूजीलैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें रहीं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 268 छक्के जड़े. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 216 छक्के जड़े हैं.

टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 502 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी ने 352 छक्के लगाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 268 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 264 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. युवराज सिंह ने 249 छक्के लगाए हैं.