मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 जनवरी से क्रमशः तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू हो रही है. दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) से होगी. टी20 वनडे सीरीज के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के लिए एक सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. IND vs SL T20I Series: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्यू
बता दें कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन कर चुके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. शुभमन गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ऐसा हो सकता हैं मिडिल ऑर्डर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.
वहीं, गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को मौका मिल सकता हैं. वहीं स्पिनर्स में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.