टीम इंडिया ने Hardik Pandya की कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के इस कीर्तिमान को किया चकनाचूर
बुधवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक कीर्तिमान को चकनाचूर कर दिया हैं. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया हैं.
मुंबई: बुधवार को टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 168 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत थी. वहीं, टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी. इसके अलावा टीम इंडिया की यह लगातार 8वीं टी20 सीरीज जीत थी और पिछली 12 सीरीज से टीम का अजेय क्रम जारी है.
सबके अलावा भी एक ऐसा रिकॉर्ड था जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया. इससे पहले दुनिया की कोई भी टीम पहले ऐसा नहीं कर पाई है. दरअसल टीम इंडिया की अपने घर पर यह 50वीं टी20 जीत थी. इससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने ऐसा कारनामा नहीं किया है. टीम इंडिया ने अपने 78वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की हैं. IND-W vs SA-W T20 Tri-Series Finale: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, इन दिग्गजों पर टिकी होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया के घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने घर पर 78 में से 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं और दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. अगर यही रिकॉर्ड विदेशी सरजमीं पर देखें तो वहां भी टीम इंडिया ने 69 में से 42 मुकाबले जीते हैं तो महज 23 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, 3 मुकाबले टाई रहे हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
बता दें कि कुल मिलाकर यानी दुनियाभर में टीम इंडिया ने अब तक 198 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 126 मैचों में जीत मिली है और 63 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा चार मैच टाई पर समाप्त हुए हैं और पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. ये आंकड़े साल 2006 से लेकर अब तक के हैं, जब टीम इंडिया ने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इस मामले में टीम इंडिया के आसपास कोई भी टीम नहीं है. मौजूदा समय में टीम इंडिया वनडे के साथ-साथ टी20 की भी नंबर वन टीम है.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा
टीम इंडिया की टी20 फॉरमेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित करते हुए इस मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 66 रनों पर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से हराया था. इससे पहले साल 2007 में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था. वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर (साल 2022) 155 रनों की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं.
टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
साल 2007- श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया
साल 2023- टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया
साल 2022- पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया