टीम इंडिया ने इंग्लैंड को Manchester Test के बदले दिया ये बड़ा प्रस्ताव, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बाद में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरा एवं चौथा टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला (Series) का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जानें वाला था. लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया. विराट सेना ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने के डर से मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उतरने से मना किया था. IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
इस बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर टेस्ट के बदले बड़ा प्रस्ताव दिया हैं. बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट मैच के बदले दो एक्स्ट्रा टी20 खेलने का प्रस्ताव दिया है. टीम इंडिया अगले साल जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. टीम इंडिया चाहती है कि दो और टी२० मुकाबले इसमें जोड़ दिए जाएं और ये पांच मैचों की सीरीज खेली जाए.
मैनचेस्टर टेस्ट मैच कैंसिल होने से ईसीबी को बड़ा नुकसान हुआ है और दो टी20 मुकाबले खेलने से इसकी भरपाई हो जाएगी. बता दें कि पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के कैंसिल होने से ब्रॉडकास्टर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अगर ईसीबी और बीसीसीआई ने टेस्ट के बदले दो टी20 मैच खेलने का फैसला किया तो ब्रॉडकास्टर्स से भी राय लेनी पड़ेगी.
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बाद में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरा एवं चौथा टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रही थी. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी.