Team India: एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या

पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. हार्दिक पांड्या घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं.

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और एमएस धोनी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती वर्ल्ड के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. हार्दिक घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. हार्दिक पांड्या ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए हैं.

मंगलवार को वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. पांड्या ने बल्ले से 29 रनों की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाते हुए सिर्फ 12 रन खर्च किए. हार्दिक पांड्या ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपने खिलाफ बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह कप्तान के तौर पर भी निखरे हैं. ICC Awards 2022: यहां देखें आईसीसी अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स के लिस्ट, ऐसे करें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक, शिवम मावी और हर्षल पटेल को पहला ओवर ना देकर खुद पहला ओवर फेंकने आए. इसी के साथ वह टी20 फॉरमेट में टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर डालने वाले पहले कप्तान बन गए. जो कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा कभी नहीं कर पाए हैं.

इन दिग्गजों की कर ली बराबरी

बतौर कप्तान किसी टीम के खिलाफ पारी का पहला ओवर करने के मामले में हार्दिक पांड्या ने पूर्व दिग्गज लाला अमरनाथ, कपिल देव और अनिल कुंबले की बराबरी कर ली. इन सभी दिग्गजों ने अलग-अलग फॉरमेट में कप्तानी करते हुए पहला ओवर किया था. साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में कप्तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की थी.

टीम इंडिया के लिए खेले तीनों ही फॉरमेट

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉरमेट में क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 66 वनडे मैचों में पांड्या ने 1386 रन और 63 विकेट झटके हैं. टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने 1189 रन और 62 विकेट अपने नाम किए हैं.

Share Now

\