पिछले 10 सालों में टीम इंडिया को उसकी जमीं पर इन 2 टीमों ने दी है शिकस्त
टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 5 फरवरी: टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट क्रिकेट में उसकी जमीं पर मात देना विपक्षी खिलाड़ियों के लिए नाकों चने चबाना साबित होता है. भारतीय टीम पिछले नौ सालों में आपने घरेलू मैदान पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. इसके अलावा टीम ने एक भी मुकाबला ड्रा नहीं खेला है. भारतीय खिलाड़ियों को इस उम्दा प्रदर्शन को देख पता चल जाता है कि मेजबान टीम अपने घर में कितनी मजबूत है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घरेलु जमीं पर पिछले 10 सालों में दो टीमों के खिलाफ महज तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बात करें भारतीय टीम को किन दो टीमों खिलाफ शिकस्त मिली है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: कुलदीप यादव को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, ट्विटर पर ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

भारत बनाम इंग्लैंड मुंबई टेस्ट 2012:

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच साल 2012 में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 327 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं मेहमान टीम एलिस्टेयर कुक (122) एवं केविन पीटरसन (186) की शतकीय पारियों के बदौलत 413 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं जवाब में एक बार फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही और महज 142 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत द्वारा दिए गए 57 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के आसानी से प्राप्त कर लिया.

भारत बनाम इंग्लैंड कोलकाता टेस्ट 2012:

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच साल 2012 में खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक मैदान इडेन गार्डेंस में खेला गया. यहां एक बार फिर मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले की पहली पारी में जहां टीम इंडिया 316 रन बनाने में कामयाब रही वहीं इंग्लैंड के लिए एलिस्टेयर कुक की उम्दा शतकीय पारी के बदौलत 523 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी टीम इंडिया 217 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में में इंग्लैंड ने भारत द्वारा मिले 41 रनों के लक्ष्य को 13वें ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test: टीम इंडिया को झटका, अक्षर घुटने की चोट के कारण बाहर, राहुल चाहर और शाहबाज नदीम टीम में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट 2017:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 में खेली गई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

इस मुकाबले की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 260 रन बनाए. वहीं भारतीय खिलाड़ी पहली पारी में महज 105 रनों पर ढेर हो गए. दूसरी पारी में मेहमान टीम 285 रन बनाने में कामयाब रही और भारत को जीत के लिए 440 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया 33.5 ओवरों में महज 107 रनों पर ढेर हो गई.