जानिए भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को कितनी मिलती है तनख्वाह, कितना कमाते हैं अंपायर और मैच रेफरी
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Getty Images)

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनुबंधित खिलाड़ियों की धन राशि में इजाफा किया है. जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों, अंपायर, मैच रेफरी, क्यूरेटर, स्कोरर और वीडियो एनालिस्ट की सैलरी में इजाफा हुआ है. हम आपको बता दें की क्रिकेट स्टाफ मैच नहीं खेलता हैं लेकिन ये लोग क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मदद करते हैं. इन लोगों में मुख्य रूप से शामिल हैं; अंपायर, मैच रेफरी, क्यूरेटर, स्कोरर और वीडियो एनालिस्ट आते हैं. ये लोग प्रति मैच के हिसाब से फीस और डेली अलाउंस पाते हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाडियों को चार श्रेणी में रखा है A+, A, B और C. A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रुपये, A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये और B ग्रेड वाले को पूरे साल में 3 करोड़ रुपये और C ग्रेड के खिलाड़ी को हर साल 1 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से बनी प्रशासकों की समिति (COA) मैच के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सपोर्टिंग स्टाफ की सैलरी को इस साल दुगना कर दिया है. ज्ञात हो कि इनकी सैलरी में 6 साल बाद इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के लिए न खेलना शर्मनाक

अंपायर:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास 105 रिज़र्व अंपायर हैं. जिनमे टॉप के 20 अंपायरों की सैलरी 40,000 रूपये प्रतिदिन कर दी गई है. इनकी सैलरी पहले 20,000 रूपये प्रतिदिन थी. टॉप 20 अंपायरों को एक T-20 मैच के लिए अब 20,000 रुपये मिलेंगे जो कि पहले 10 हजार रुपये था. बाकि के 85 अंपायरों को एक T20 मैच के लिए 15,000 रूपये मिलेंगे, वहीं वनडे और टेस्ट मैच के लिए 30,000 रुपये मिलेंगे.

मैच रेफरी:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास 58 मैच रेफरी हैं. T-20 मैचों के अतिरिक्त इनको मिलने वाली फीस भी 15,000 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रतिदिन कर दी गयी है. T-20 मैचों के मामले में, यह फीस 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति मैच कर दिया गया है. वहीं अतिरिक्त प्रतिदिन मिलने वाले भत्ते को भी 750 से बढ़ाकर 1500 (आउटस्टेशन मैच रेफरी को) और लोकल मैच रेफरी के लिए डेली अलाउंस को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है.

वीडियो एनालिस्ट:

बीसीसीआई के पास 185 वीडियो एनालिस्ट हैं. अब सीनियर वीडियो एनालिस्ट की फीस को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है जबकि असिस्टेंट वीडियो एनालिस्ट की फीस को बढ़ाकर प्रतिदिन 10,000 रुपये कर दिया गया है.

वहीं T-20 मैच के लिए सीनियर वीडियो एनालिस्ट की फीस को 7,500 रु. प्रति मैच और असिस्टेंट वीडियो एनालिस्ट की फीस को 5000 रु. प्रति मैच कर दिया गया है. मैच फीस के अलावा इन दोनों लोगों के डेली अलाउंस के तौर पर 1500 रु. (आउटस्टेशन रेफरी के लिए) और 1000 रुपये (लोकल रेफरी के लिए) कर दिया गया है.