TATA WPL 2024 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 22 फरवरी से हो सकता हैं शुरू, बीसीसीआई ने निकाला टाइम फ्रेम
WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन हो गया हैं. इस ऑक्शन में भारत की 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं. ऑक्शन ये खिलाड़ी अनसोल्ड रही हैं, जिनके नाम पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी.
WPL 2024 Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला सीज़न सफलता पूर्वक होने के बाद अब फैंस को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हैं. पहले सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच में खेला गया.
फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्लूपीएल (WPL) का पहला खिताब अपने नाम किया था. अब इस लीग के दूसरे सीज़न की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टाइम फ्रेम निकाल लिया है. अगले साल 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच इस लीग के खेले जाने की संभावना है. TATA WPL 2024 Auction Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोफी मोलिनक्स को 30 लाख में अपनी टीम में किया शामिल
हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. इस लीग का जनवरी में पूरा शेड्यूल सामने आ सकता है. इस बात का का भी कयास लगाया जा रहा हैं कि इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले एक की जगह अलग-अलग शहरों में खेले जा सकते हैं. पिछले सीजन में सभी मुकाबले मुंबई में ही खेले गए थे.
इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मैच मुंबई के साथ-साथ बेंगलुरु में भी खेले जा सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. गुजरात जायंट्स की टीम मेंटर मिताली राज ने बताया कि वह इस लीग को एक ही जगह पर केंद्रित करने के बजाय कई जगहों पर देखना पसंद करेंगी.
पिछली बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 4 मार्च से शुरू हुए थे. वहीं, 26 मार्च को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया था.
विमेंस प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन
बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन के टाइम फ्रेम से जुड़ी यह जानकारी मुंबई में हुए मिनी ऑक्शन के पहले फ्रेंचाइजियों से शेयर कर दिया गया हैं. आज हुए इस ऑक्शन में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. काशवी गौतम और एनाबेल सदरलैंड 2-2 करोड़ रुपए बीके.