तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज ने इस बात की खुद पुष्टि की है और कहा है कि वह चटगांव में अपने घर में ही एकांतवास में हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के भाई नफीस इकबाल का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज ने इस बात की खुद पुष्टि की है और कहा है कि वह चटगांव में अपने घर में ही एकांतवास में हैं.

नफीस ने बांग्लादेश के लिए 2003 में पदार्पण किया था और 11 टेस्ट तथा 16 वनडे मैच खेले हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी थी.

कोविड-19 के कारण ही पूरे विश्व में तमाम तरह की गतिविधियां बंद हैं। मार्च के मध्य से ही क्रिकेट रुकी हुई है.

Share Now

\