T20 World Cup 2026: कब और कहा खेला जाएगा अगला टी20 वर्ल्ड कप? इन टीमों ने किया क्वालीफाई; यहां मिलेगी पूरी अपडेट
आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी (Photo Credits: @ICC/ Twitter)

ICC T20 World Cup 2026: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. यह टी20 विश्व कप का 9वां एडिशन था. इसके साथ ही फैंस अब जानना चाह रहे हैं कि अगला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. यहां अब अगले विश्व कप की सारी जानकारी मिल जाएगी. Team India New T20 Captain: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का सफर समाप्त, अब यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान!

कब होगा अगला टी20 वर्ल्ड कप

अगला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा. आईसीसी ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए फरवरी से मार्च की विंडो दी है. 2026 आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप टी20 वर्ल्ड कप का दसवां एडिशन होगा. इस वर्ल्ड कप में भी कुल 20 टीमें खेलती नजर आएंगी. आईसीसी पहले ही अगले वर्ल्ड कप को लेकर कई जानकारी दे चुकी है.

कहां खेला जाएगा अगला टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. भारत और श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और आयरलैंड का नाम भी शामिल है. इनके साथ ही यूएसए भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएगी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इस वर्ल्ड कप का आगाज फरवरी में हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें आपस में टकराती नजर आएंगी. इसमें 12 क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 8 टीमें क्वालीफायर खेलकर अपनी जगह बनाएंगी. 20 टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें: टीम इंडिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और आयरलैंड.